डिहरा पंचायत के मतदाता सूची का प्रकाशन
डिहरा पंचायत के मतदाता सूची का प्रकाशन फोटो नंबर- 4,परिचय-सूची का प्रकाशन करते पंचायत सचिव अंबिका रामओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड की डिहरा पंचायत भवन में मुखिया योगेंद्र व पंचायत समिति चितरंजन सिंह की उपस्थिति में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. पंचायत सचिव अंबिका राम ने बताया कि डिहरा पंचायत के नये मतदाताओं का नाम अंकित किया […]
डिहरा पंचायत के मतदाता सूची का प्रकाशन फोटो नंबर- 4,परिचय-सूची का प्रकाशन करते पंचायत सचिव अंबिका रामओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड की डिहरा पंचायत भवन में मुखिया योगेंद्र व पंचायत समिति चितरंजन सिंह की उपस्थिति में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. पंचायत सचिव अंबिका राम ने बताया कि डिहरा पंचायत के नये मतदाताओं का नाम अंकित किया गया है. इधर सूची देखने के लिए पंचायत भवन पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. सचिव ने लोगों को बताया कि जिन व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम छूट गया है. उसे सुधार के लिए प्रखंड कार्यालय में अपनी शिकायत संबंधित पदाधिकारी से करे. उन्होंने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं का सूची में भूलवश नाम अंकित नहीं हुआ है वे भी अपना शिकायत प्रखंड कार्यालय में देना सुनिश्चित करे.