profilePicture

शहीद जगतपति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

शहीद जगतपति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ फोटो नंबर-2, परिचय-दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि डा प्रकाश चंद्रा व अन्य ओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान पर गुरुवार को शहीद जगतपति क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच दाउदनगर व औरंगाबाद के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि दाउदनगर बीएड कॉलेज के डाॅ प्रकाश चंद्रा, बीडीओ कुमार शैलेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:57 PM

शहीद जगतपति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ फोटो नंबर-2, परिचय-दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि डा प्रकाश चंद्रा व अन्य ओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान पर गुरुवार को शहीद जगतपति क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच दाउदनगर व औरंगाबाद के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि दाउदनगर बीएड कॉलेज के डाॅ प्रकाश चंद्रा, बीडीओ कुमार शैलेंद्र व थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, समाजसेवी मनीष कुमार शौण्डिक ने दीप जला कर शुभारंभ किया. बीडीओ ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच टॉस करा कर खेल शुरू कराया. दाउदनगर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि खेल होने से युवाओं व खिलाड़ियों में एक नयी ऊर्जा मिलती है. थानाध्यक्ष ने कहा कि खेल शांतिपूर्वक खेले. आयोजक ओबरा के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद भगत व बुटा ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइलन मैच 26 जनवरी को खेला जायेगा. इस मौके विकास पांडेय, माले नेता मुनारिक राम, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र यादव, पूर्व मुखिया राधे सिंह, संजय सोम, गिरिश पांडेय व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version