तकनीकी शिक्षण में सीतयोग की भूमिका सराहनीय : डीएम (फोटो नंबर-16,17)कैप्शन-कैप्शन- कार्यक्रम का उदघाटन करते डीएम, गरीबों को चूड़ा, तिलकूट व कंबल वितरण करते सीतयोग के चेयरमैन व सचिव औरंगाबाद (नगर) तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज, औरंगाबाद ने अपना एक बेहतर पहचान बनायी है. काफी कम समय में यह संस्था विकास की रफ्तार को छू ली है. ये बातें गुरुवार को जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने संस्था में आयोजित समारोह के उद्घाटन के मौके पर कहीं. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यह संस्था पूरे आत्मविश्वास के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वाहन कर रही है, मुझे खुशी है कि एक अनुशासित व सुसज्जित व्यवस्था से भरपूर यह संस्था औरंगाबाद में है. यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे बच्चों को मैं कहना चाहता हूं कि वे लगन से पढ़ाई कर राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. इससे पूर्व डीएम ने अनुसंधान व विकास केंद्र का उद्घाटन फीता काट कर किया. संस्था के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने संस्थान में गेट, आइएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की अलग से तैयारी करायी जाती है, जो पूर्णत: नि:शुल्क है. संस्थान के होस्टल में भी छात्र-छात्राओं को सारी सुविधाएं उपलब्ध है. जमाने के साथ लोगों को बदलना होगा : राजेशगुरुवार को सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि जिस तरह से आज जमाना बदल रहा है उसी तरह से लोगों को बदलने की जरूरत हैं. दुनिया आगे बढ़ रही है उसके साथ लोगों की सोच बदलनी होगी. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि बेरोजगारी है, बेरोजगारी कुछ नहीं है लोग अपनी सोच को बदल कर देखे. काम के प्रति जागरूक रहे. किसी न किसी क्षेत्र में काम करे, बेरोजगारी स्वयं दूर हो जायेगी.गरीबों के बीच कंबल वितरण : मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों गरीबों के बीच चूड़ा, तिलकूट व कंबल का वितरण किया. संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण, सीता देवी व सचिव राजेश कुमार ने जब गरीबों के बीच चूड़ा, तिलकूट व कंबल वितरण किया तो उस समय लोग भावुक हो गये. गरीबों ने इन सामग्री को पाकर काफी खुश हुए. सचिव राजेश की मां सीता देवी ने कहा कि गरीबों के साथ मिलजुल कर काम करनेवालों को किसी चीज की कमी नहीं होती. गरीब की सेवा ही सबसे बड़ी कार्य है.
Advertisement
तकनीकी शक्षिण में सीतयोग की भूमिका सराहनीय : डीएम
तकनीकी शिक्षण में सीतयोग की भूमिका सराहनीय : डीएम (फोटो नंबर-16,17)कैप्शन-कैप्शन- कार्यक्रम का उदघाटन करते डीएम, गरीबों को चूड़ा, तिलकूट व कंबल वितरण करते सीतयोग के चेयरमैन व सचिव औरंगाबाद (नगर) तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज, औरंगाबाद ने अपना एक बेहतर पहचान बनायी है. काफी कम समय में यह संस्था विकास की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement