पत्नी के साथ हथियार लिये कुख्यात अपराधी पकड़ाया
पत्नी के साथ हथियार लिये कुख्यात अपराधी पकड़ाया औरंगाबाद कार्यालय.कुख्यात अपराधी उमाशंकर दूबे को पुलिस ने पत्नी मंजू देवी के साथ हथियार लिये गिरफ्तार किया गया है. एसपी बाबू राम ने बताया कि उमाशंकर दूबे अपने गांव नवीनगर थाना क्षेत्र के देवी कांडी में आया था. गुप्त जानकारी के आधार पर उमाशंकर दूबे व उसकी […]
पत्नी के साथ हथियार लिये कुख्यात अपराधी पकड़ाया औरंगाबाद कार्यालय.कुख्यात अपराधी उमाशंकर दूबे को पुलिस ने पत्नी मंजू देवी के साथ हथियार लिये गिरफ्तार किया गया है. एसपी बाबू राम ने बताया कि उमाशंकर दूबे अपने गांव नवीनगर थाना क्षेत्र के देवी कांडी में आया था. गुप्त जानकारी के आधार पर उमाशंकर दूबे व उसकी पत्नी मंजु देवी को एक कट्टा, तीन कारतूस, चरस, गांजा सहित कई नशीले पदार्थों के साथ गांव से ही गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि उमाशंकर दूबे नये-नये लड़कों को अपने गिरोह में शामिल कर क्राइम करता था. यह बैंक लूट, नरारी में हुई आपराधिक घटना, मदनपुर ट्रक लूट सहित कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. यह डेढ़ माह पहले जेल से छुटा था और फिर अपराध करना शुरू कर दिया था. पुलिस के लिए यह परेशानी का कारण बन गया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी थी, लेकिन भूमिगत होने के कारण पकड़ में नहीं आ सका था.