दूबे खैरा में मिले गरुड़ के तीन बच्चे
दूबे खैरा में मिले गरुड़ के तीन बच्चे फोटो नंबर-23,परिचय-मिला गरुण का तीन बच्चेदाउदनगर (अनुमंडल). प्रखंड की बेलवां पंचायत के दूबे खैरा गांव में सुनील दूबे के घर गुरुवार को गरुड़ के तीन बच्चे मिले. सुबह आठ बजे इसे देखा गया. सांप की तरह आवाज निकालता है. पहले तो विचित्र और कुछ खतरनाक समझ कर […]
दूबे खैरा में मिले गरुड़ के तीन बच्चे फोटो नंबर-23,परिचय-मिला गरुण का तीन बच्चेदाउदनगर (अनुमंडल). प्रखंड की बेलवां पंचायत के दूबे खैरा गांव में सुनील दूबे के घर गुरुवार को गरुड़ के तीन बच्चे मिले. सुबह आठ बजे इसे देखा गया. सांप की तरह आवाज निकालता है. पहले तो विचित्र और कुछ खतरनाक समझ कर मारने के लिए लोग जुट गये. जब करीब गये तो पता चला कि ये बच्चे गरुड़ के हैं. अब तीनों पाले जा रहे हैं. श्री दूबे ने बताया कि दूध पीने को दिया गया किंतु उसे बच्चों ने नहीं पीया. दिन भर कुछ नहीं खा सके. घर के जिस हिस्से में कभी हाथी बांधा जाता था, उसी हाथीसार में यह मिला है. श्री दुबे ने बताया कि इनका रोवां बहुत मुलायम है. इस बीच दूर दराज से लोग देखने आने लगे हैं. कुछ वृद्ध महिलाएं घर मंगा कर इसका दर्शन करती हैं. दूबे किसी से उम्मीद कर रहे हैं कि कोई बताये कि वह क्या खाता पीता है. बताया कि शायद रात में उसे जन्म देने वाले आयें इसलिए उसे शांति से उसी स्थान पर छोड़ दिया गया है.