केंद्रीय टीम ने की सड़क की जांच

केंद्रीय टीम ने की सड़क की जांच कुटुंबा (औरंगाबाद).केंद्र की एनक्यूएम टीम ने गुरुवार को प्रखंड के चिल्हकी मोड़ से लभरी जानेवाली अर्धनिर्मित सड़क की जांच की. इस क्रम में अधिकारियों ने कई जगहों पर सड़क को खोद कर क्वालिटी की जांच की. दिल्ली से आयी टीम के अधिकारी बीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:45 PM

केंद्रीय टीम ने की सड़क की जांच कुटुंबा (औरंगाबाद).केंद्र की एनक्यूएम टीम ने गुरुवार को प्रखंड के चिल्हकी मोड़ से लभरी जानेवाली अर्धनिर्मित सड़क की जांच की. इस क्रम में अधिकारियों ने कई जगहों पर सड़क को खोद कर क्वालिटी की जांच की. दिल्ली से आयी टीम के अधिकारी बीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़कों की जांच की जानी है. जांच रिपोर्ट भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय को समर्पित किया जायेगा. टीम के साथ आरइओ के सहायक अभियंता उपेंद्र सिंह, मो नसीम, जेइ सुनील कुमार चौबे व कामता सिंह भी थे. कार्य प्रगति के मसले पर स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि फंड नहीं है. फंड आने पर काम शुरू कराया जायेगा. पिछले तीन वर्षों से यह सड़क निर्माणाधीन है. करीब एक वर्ष से सड़क का निर्माण बिल्कुल बंद है जिससे ग्रामीणों में काफी असंतोष है.

Next Article

Exit mobile version