नगर पंचायत कार्यालय में चोरी का असफल प्रयास

नगर पंचायत कार्यालय में चोरी का असफल प्रयास गार्ड के शोर पर सामान छोड़ कर भागे चोर फोटो नंबर-21,परिचय-घटनास्थल पर जांच करते सब इंस्पेक्टर बीएस मोची , उपस्थित मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाददाउदनगर (अनुमंडल) .नगर पंचायत दाउदनगर में चोरों ने कैशियर रूम में चोरी करने का असफल प्रयास किया. घटना बुधवार की रात की है. चोरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 8:17 PM

नगर पंचायत कार्यालय में चोरी का असफल प्रयास गार्ड के शोर पर सामान छोड़ कर भागे चोर फोटो नंबर-21,परिचय-घटनास्थल पर जांच करते सब इंस्पेक्टर बीएस मोची , उपस्थित मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाददाउदनगर (अनुमंडल) .नगर पंचायत दाउदनगर में चोरों ने कैशियर रूम में चोरी करने का असफल प्रयास किया. घटना बुधवार की रात की है. चोरों ने नपं कार्यालय परिसर स्थित कैशियर रूम का दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में रखे गोदरेज ले भागने का असफल प्रयास किया. इसी दौरान खटखट की आवाज सुन गार्ड सुकेश्वर यादव की नींद खुल गयी और उनके द्वारा शोर मचाने पर चोर भागने में सफल हो गये. चोरों ने पहले कमरे का दरवाजा तोड़ा, उसके बाद कैशियर कार्यालय में रखे टेबल, बक्सा, कुर्सी समेत अन्य कागजात को बाहर निकाल कर रख दिया. इसके बाद गोदरेज उठाकर ले भागने का प्रयास करने लगे. आशंका यह जताई जा रही है कि पहले चोरों ने गोदरेज का ताला तोड़ने का प्रयास किया होगा और इसमें असफल रहने पर गोदरेज समेत भागने का प्रयास किया. हालांकि कार्यालय से कोई सामान चोरी नहीं गयी है. स्वच्छता निरीक्षक सह प्रभारी कैशियर अक्षयवर चौबे ने बताया कि बुधवार को दिहाड़ी सफाई मजदूरों को लगभग दो लाख रुपये उनके वेतन मद में बांटे गये थे. गोदरेज में सिर्फ कागजात थे. कार्यालय का सारा सामान सही सलामत है. दाउदनगर थाना के सब-इंस्पेक्टर बालशरण मोची ने गुरुवार की सुबह घटना स्थल पर छानबीन की. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद घटना की सूचना पाकर अहले सुबह पहुंचे. इसके बाद उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना नौसाद, जफरूल हसन अंसारी आदि ने जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version