मध्याह्न भोजन के लिए विद्यार्थियों ने किया हंगामा

औरंगाबाद : सरकारी विद्यालयों में आये दिन बच्चे कभी छात्रवृत्ति, कभी पोशाक तो कभी साइकिल के पैसे और कभी मध्याह्न भोजन के नाम पर विद्यालय परिसर में ही हंगामा कर रहे हैं. इसके बाद भी विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रही है. इसके पीछे शिक्षक के साथ-साथ शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी कहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 3:51 AM
औरंगाबाद : सरकारी विद्यालयों में आये दिन बच्चे कभी छात्रवृत्ति, कभी पोशाक तो कभी साइकिल के पैसे और कभी मध्याह्न भोजन के नाम पर विद्यालय परिसर में ही हंगामा कर रहे हैं.
इसके बाद भी विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रही है. इसके पीछे शिक्षक के साथ-साथ शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी कहीं न कहीं जिम्मेवार हैं. गुरुवार को सदर प्रखंड के नरसिंहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के लेट लतीफी व विद्यालय में बरती जा रही अनियमितता को लेकर हंगामा किया. प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सहित शिक्षकों के विरुद्ध नारेबाजी की और विद्यालय में तालाबंदी कर दी. विद्यालय के बच्चों का कहना था कि मध्याह्न भोजन सही तरीके से नहीं मिल पाता है. शिक्षक बच्चों के साथ ठीक से व्यवहार भी नहीं करते है. बोलने का तरीका गलत रहता है.
अगर यही स्थिति रही तो यहां की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जायेगी. बच्चों का यह भी कहना था कि शिक्षा विभाग विद्यालय की गंभीरता से जांच कराये तो सब कुछ सामने आ जायेगा. गौरतलब है कि बुधवार को शहर के टाउन इंटर विद्यालय में छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर छात्रों ने जम कर हंगामा किया था. विद्यालय के कमरों में रखे बेंच डेस्क को भी उठा कर सड़क पर रख दिया था. कुछ दिन पहले बभंडीह हाइस्कूल के विद्यार्थियों ने जम कर हंगामा किया था.

Next Article

Exit mobile version