नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए बनायी रणनीति

औरंगाबाद (नगर) : तीन दिसंबर को नवीनगर में हुए बम विस्फोट की घटना को लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. लगातार नक्सलियों के विरुद्ध कांबिंग ऑपरेशन जंगली इलाकों में चलाया जा रहा है. नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए बुधवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक पुलिस अधीक्षक उपेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 4:21 AM

औरंगाबाद (नगर) : तीन दिसंबर को नवीनगर में हुए बम विस्फोट की घटना को लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. लगातार नक्सलियों के विरुद्ध कांबिंग ऑपरेशन जंगली इलाकों में चलाया जा रहा है.

नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए बुधवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा व सीआरपीएफ कमांडेट परम शिवम ने संयुक्त रूप से किया.

बैठक के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित थे. इस दौरान सीआरपीएफ कमांडेट श्री परम द्वारा नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए कई आवश्यक तथ्यों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ वार्तालाप किया गया. साथ ही उनके द्वारा कई तरह के दिशा निर्देश भी दिये गये.

साथ ही नक्सलियों से निबटने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. कमांडेट द्वारा आइइडी बम विस्फोट कैसे होता है, इसके बारे में भी बताया गया.

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने आप को सतर्कता बरतते हुए नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन चलाये, ताकि नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा जा सके. नवीनगर में घटी घटना पुलिस वालों के लिए चिंता का विषय है, साथ ही चुनौती भी.

नक्सलियों के विरुद्ध जंग जारी रहेगा, जब तक नक्सलियों का सफाया नहीं कर देते है तब तक हम सभी पुलिस पदाधिकारी चैन से नहीं रहेंगे. जंगली इलाकों व नक्सलियों के ठिकाने पर लगातार कांबिंग ऑपरेशन जारी रहेगा. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण, एएसपी अभियान राजेश भारती, सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, दाउदनगर एसडीपीओ अनवर जावेद सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version