गांव में शव आते ही गमगीन हुआ माहौल

गांव में शव आते ही गमगीन हुआ माहौल विनोद की गोवा में हो गयी थी मौत आत्मा की शांति के लिए लोगों ने की प्रार्थना फोटो नंबर-3, परिचय- शोकसभा में शामिल लोगहसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के बाला बिगहा गांव में 28 वर्षीय युवक विनोद कुमार का शव शुक्रवार को गांव में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:21 PM

गांव में शव आते ही गमगीन हुआ माहौल विनोद की गोवा में हो गयी थी मौत आत्मा की शांति के लिए लोगों ने की प्रार्थना फोटो नंबर-3, परिचय- शोकसभा में शामिल लोगहसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के बाला बिगहा गांव में 28 वर्षीय युवक विनोद कुमार का शव शुक्रवार को गांव में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि विनोद कुमार गोवा में प्राइवेट कंपनी में काम करता था. कंपनी स्थित पेड़ की कटाई हो रही थी. अचानक पेड़ की मोटी टहनी विनोद कुमार पर आ गिरा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. गांव में पूर्व मुखिया ललन पंडित की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. दो मिनट का मौन रख कर मृतक की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शोकसभा में मृतक के पिता गनौरी महतो, ससुर रमेश सिंह, नंद किशोर कुशवाहा, सीता महतो, बबन सिंह, मुंशी सिंह, दीनानाथ सिंह,राम प्रवेश सिंह, राजेंद्र मेहता, दशरथ सिंह,रामजीत सिंह, मुन्ना सिंह, राजेश कुमार व कमल सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version