वद्यिार्थियों की कमी से शक्षिक परेशान
विद्यार्थियों की कमी से शिक्षक परेशान दाउदनगर(औरंगाबाद).छात्रवृत्ति व पोशाक योजना के रुपये का भुगतान विद्यार्थियों के बचत खाते में करने का आदेश से विद्यालयों में विद्यार्थियों की कमी से शिक्षक भी परेशान हैं. हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा हाल में जारी किये गये आदेश से विद्यार्थियों तथा शिक्षकों काे राहत मिली है. अभिभावकों के खाते में […]
विद्यार्थियों की कमी से शिक्षक परेशान दाउदनगर(औरंगाबाद).छात्रवृत्ति व पोशाक योजना के रुपये का भुगतान विद्यार्थियों के बचत खाते में करने का आदेश से विद्यालयों में विद्यार्थियों की कमी से शिक्षक भी परेशान हैं. हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा हाल में जारी किये गये आदेश से विद्यार्थियों तथा शिक्षकों काे राहत मिली है. अभिभावकों के खाते में भी छात्रवृत्ति के रुपये का भुगतान करने के आदेश से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. शिक्षकों ने बताया कि हमलोगों को खाता संख्या लेकर उसे फार्मेट में भर कर बीआरसी में जमा कर देना है. कादरी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक तेज नारायण सिंह ने बताया कि जिन विद्याथियों ने बचत खाता का नंबर विद्यालयों में जमा कर दिया है.उसे शीघ्र ही बीआरसी भेज दिया जायेगा. ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके. शिक्षक इसकी तैयारी करने में लगे हैं.