एरकी में कुंडीय गायत्री महायज्ञ 19 से
एरकी में कुंडीय गायत्री महायज्ञ 19 से देव (औरंगाबाद).देव प्रखंड के एरकी गांव में भगवान गणेश व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया है. दोनों देवताओं के नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा प्रतिष्ठा किये जाने के उपरांत नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पावन प्रज्ञा पुराण कथा का […]
एरकी में कुंडीय गायत्री महायज्ञ 19 से देव (औरंगाबाद).देव प्रखंड के एरकी गांव में भगवान गणेश व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया है. दोनों देवताओं के नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा प्रतिष्ठा किये जाने के उपरांत नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पावन प्रज्ञा पुराण कथा का 19 से 22 जनवरी तक होगा. इससे संबंधित जानकारी देते हुए सरस्वती मदन पानो रामवृक्ष चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि भगवान गणेश व भगवान विश्वकर्मा की मंदिर इस इलाके के लिए इकलौता मंदिर बना है. इन दोनों देवताओं की मंदिर बनाने का प्रेरणा औरंगाबाद के गणपति मंदिर से मिली है. वहां होने वाले भव्य आयोजन और लोगों में अटूट आस्था व विश्वास को देख कर यहां मंदिर का निर्माण किया गया है. इसी उपलक्ष्य में यहां शांतिकुंज हरिद्वार प्रज्ञा पुत्रों द्वारा 19 जनवरी को कलश यात्रा, शायंम काल पावन प्रज्ञा पुराण कथा, 20 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा, गायत्री यज्ञ व संस्कार, 21 जनवरी को योग व्यायाम व ध्यान, गायत्री यज्ञ व संस्कार, कार्यकर्ता गोष्ठी, प्रज्ञा पुराण की कथा व दीप महायज्ञ, 22 जनवरी को योग व्यायाम व ध्यान के उपरांत गायत्री यज्ञ, संस्कार पूर्णाहुति व टोली विदाई का कार्यक्रम रखा गया.