किसानों की जल्द मुआवजा देने की मांग

किसानों की जल्द मुआवजा देने की मांग औरंगाबाद (नगर) जिले के किसानों का पटवन के अभाव में धान की फसल जल कर बरबाद हो गयी. किसान आज भी मुआवजा के आस लगा बैठे हैं. लेकिन इस ओर न तो अधिकारियों का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का. गोकुल सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:03 PM

किसानों की जल्द मुआवजा देने की मांग औरंगाबाद (नगर) जिले के किसानों का पटवन के अभाव में धान की फसल जल कर बरबाद हो गयी. किसान आज भी मुआवजा के आस लगा बैठे हैं. लेकिन इस ओर न तो अधिकारियों का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का. गोकुल सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को औरंगाबाद सांसद, विधायक के साथ-साथ नवीनगर, कुटुंबा व रफीगंज विधायक को मुआवजे से संबंधित एक मांग पत्र देकर किसानों की समस्या से अवगत कराया है. गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह ने बताया कि जिले के कुटुंबा, नवीनगर, मदनपुर, देव, रफीगंज व औरंगाबाद में अधिकांश धान की फसले सिंचाई के अभाव में जल गयी. किसी तरह किसानों ने कर्जा कर फसल लगाया था, पर फसल बरबाद होने के बाद वे आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गये हैं. इस ओर जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि जिले के किसान खुशहाल रहे. गोकुल सेना ने किसानों की जल्द मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version