पोलियोरोधी खुराक से एक भी बच्चा छूटे नही : डीएम

पोलियोरोधी खुराक से एक भी बच्चा छूटे नही : डीएमकठौतिया में डीएम ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ(फोटो नंबर-14)कैप्शन- बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान को शुरूआत करते डीएम औरंगबााद (नगर)सदर प्रखंड के कठौतिया गांव में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी कंवल तनुज ने नवजात शिशु को पोलियोरोधी दवा पीला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:03 PM

पोलियोरोधी खुराक से एक भी बच्चा छूटे नही : डीएमकठौतिया में डीएम ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ(फोटो नंबर-14)कैप्शन- बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान को शुरूआत करते डीएम औरंगबााद (नगर)सदर प्रखंड के कठौतिया गांव में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी कंवल तनुज ने नवजात शिशु को पोलियोरोधी दवा पीला कर किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो का ड्रॉप से कोई बच्चा छूटे नहीं इस पर ध्यान देने की जरूरत है. यह अभियान 22 जनवरी तक जारी रहेगा. देश से पोलियो पूर्ण रूप से समाप्त हो गया है, फिर भी पड़ोसी देश में पोलियो बरकरार है, जिसके कारण अब भी खतरा देखा जा रहा है. इसी उद्देश्य से पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाया जाता है. इसके लिए जिले में चार लाख 48 हजार 247 बच्चे चिह्नित किये गये हैं, जिन्हें पोलियोरोधी दवा पिलाया जाना है. डोर टू डोर दवा पिलाने के लिए 1138 टीम को लगाया गया है. ये लोग दवा पिलाते हैं कि नही इसके लिये 346 लोगों को पर्यवेक्षण दल में शामिल किया गया है. यह सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है. जो लोग ईंट भट्ठे, ढाबे, होटलो में काम करते हैं उनके भी बच्चे को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर डीइआइओ डाॅ मिथिलेश कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी नागेंद्र शर्मा, एसएमसी अजय केरोबिन, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version