हसपुरा के कई गांवों में ढिबरी ही सहारा
हसपुरा के कई गांवों में ढिबरी ही सहारा देवकुंड(औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के कई गांव बिजली विहीन हैं. सरकार के लाख दावे व प्रयास के बाद भी अब तक सूदूरवर्ती गांवों में लोग ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. डुमरा पंचायत के जमाल बिगहा, चुल्हन बिगहा व डिंडिर पंचायत के दरवारी बिगहा, बिसुनपुरा, जगदेवनगर, डिंडिर, […]
हसपुरा के कई गांवों में ढिबरी ही सहारा देवकुंड(औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के कई गांव बिजली विहीन हैं. सरकार के लाख दावे व प्रयास के बाद भी अब तक सूदूरवर्ती गांवों में लोग ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. डुमरा पंचायत के जमाल बिगहा, चुल्हन बिगहा व डिंडिर पंचायत के दरवारी बिगहा, बिसुनपुरा, जगदेवनगर, डिंडिर, मुज्जफरपुर कई गांव हैं जहां आजादी के बाद भी अब तक बिजली नहीं पहुंची है. आज भी गांवों तक बिजली पहुंचने का सपना संजोय हुए हैं. यह इलाका भी काफी पिछड़ा है. ग्रामीणों की माने तो प्रारंभ से ही इन बस्तियों के प्रति जनप्रतिनिधियों का रवैया नाकारात्मक रहा है. डिंडिर पंचायत के बिसुनपुरा गांव बिजली तथा सड़क की पहुंच से दूर है. इसको लेकर ग्रामीणों ने सरकार के इस रवैये पर काफी रोष जताया है. डिंडिर टोले के मुज्जफरपुर के महादलित मुहल्ले में बिजली के तार नहीं टांगे जाने से नाराज बिंदेश्वर रजवार ने विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि मुज्जफरपुर के लोगों को लगभग तीन माह पहले बिजली आपूर्ति की गयी, लेकिन महादलित मुहल्लों में बिजली के तार नहीं टांगे गये. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजलीकर्मी अपने चहेतों के घर में बिजली का कनेक्शन दिया है. महादलित मुहल्लों में एक भी बीपीएल परिवारों के घर में बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. विभाग के इस रवैये से लोग काफी नाराज हैं.