भखरूआ मोड़ से स्टैंड हटवाने के लिए एसडीओ ने संभाली कमान, कहा

भखरूआ मोड़ से स्टैंड हटवाने के लिए एसडीओ ने संभाली कमान, कहाचिह्नित स्थान पर लगायें वाहन, नहीं तो होगी कार्रवाई फोटो नंबर-5,6,परिचय-वाहनों को बाजार समिति परिसर ले जाने का आदेश देते एसडीओ राकेश कुमार, साथ में पुलिस निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद, सीओ विनोद सिंह, ऑटो को हटाने का निर्देश देते पुलिस कर्मीदाउदनगर(अनुमंडल).भखरूआ मोड़ से बस व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:53 PM

भखरूआ मोड़ से स्टैंड हटवाने के लिए एसडीओ ने संभाली कमान, कहाचिह्नित स्थान पर लगायें वाहन, नहीं तो होगी कार्रवाई फोटो नंबर-5,6,परिचय-वाहनों को बाजार समिति परिसर ले जाने का आदेश देते एसडीओ राकेश कुमार, साथ में पुलिस निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद, सीओ विनोद सिंह, ऑटो को हटाने का निर्देश देते पुलिस कर्मीदाउदनगर(अनुमंडल).भखरूआ मोड़ से बस व ऑटो स्टैंड को हटा कर बाजार समिति परिसर में शिफ्ट करने की प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गयी है. सोमवार को एसडीओ राकेश कुमार ने इसकी कमान स्वयं संभाल ली. भखरूआ मोड़ पर पहुंच कर उन्होंने तमाम यात्री बसों व ऑटो चालकों को उनके लिए चिह्नित स्थान पर वाहन ले जाने का आदेश दिया. एसडीओ औरंगाबाद रोड, पटना रोड व गया रोड में पैदल घूम-घूम कर वाहन हटाने का आदेश देते रहे. एसडीओ ने कहा कि बस स्टैंड को बाजार समिति परिसर में शिफ्ट किया गया है. सभी यात्री बसें वहीं लगायी जायेगी. इस आदेश का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सड़क पर लगे ऑटो व यात्री बसों को चिह्नित स्थान पर ही लगाना है. सड़क पर वाहन नहीं खड़ा रहना चाहिए. बाजार समिति परिसर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. सीओ विनोद सिंह को तत्काल छाई गिरवाने का आदेश एसडीओ ने दिया.औरंगाबाद रोड में वाहन चालकों को आदेश दिया गया कि वे अपना वाहन बाजार समिति परिसर में ही लगाये. पटना व गया रोड में भी यही आदेश दिया गया. पैदल घूमने के क्रम में पटना रोड में सड़क किनारे एक सूखा हुआ झाड़ीनुमा पेड़ पाया गया. नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को बुला कर ट्रैक्टर से उसे हटवाया गया. एसडीओ ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इस मौके पर डीसीएलआर मनोज कुमार, सीओ विनोद सिंह, पुलिस निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद भी मौजूद रहे. सब इंस्पेक्टर राधेश्याम सिंह व सहायक अवर निरीक्षक शौकत खां के नेतृत्व में पुलिस बल सहयोग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version