क्विज में छात्र-छात्राओं ने सामान्य ज्ञान में दिखायी प्रतिभा
क्विज में छात्र-छात्राओं ने सामान्य ज्ञान में दिखायी प्रतिभा (फोटो नंबर-16)कैप्शन- प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी औरंगाबाद (नगर) जिले के 43वां स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत नगर भवन में सोमवार को क्विज का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता […]
क्विज में छात्र-छात्राओं ने सामान्य ज्ञान में दिखायी प्रतिभा (फोटो नंबर-16)कैप्शन- प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी औरंगाबाद (नगर) जिले के 43वां स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत नगर भवन में सोमवार को क्विज का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में कक्षा छह से आठ व सीनियर ग्रुप में नौवी से 12वीं तक के प्रतिभागियों ने सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिये. इसकी देखरेख राजकुमार प्रसाद गुप्ता, अशोक कुमार, सुधीर कुमार मिश्रा, मनीष कुमार कौंडिल्य ने की. कार्यक्रम संयोजक उदय कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर पिछले एक सप्ताह में निबंध, भाषण, पेंटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं. सभी प्रतिभागियों के परिणाम 20 जनवरी के बाद घोषित किये जायेंगे. कार्यक्रम में निर्भय कुमार मिश्र, डाॅ हेरम्ब मिश्र, कुमार अजेश, जयप्रकाश सिंह, विनोद कुमार पांडेय उपस्थित थे.