चार का बदला 40 से लेंगे

चार का बदला 40 से लेंगे देव के कई स्थानों पर नक्सलियों ने पोस्टर साट कर दी पुलिस को चुनौती फोटो नंबर-20, परिचय- नक्सलियों द्वारा चिपकाया गया पोस्टरऔरंगाबाद कार्यालयप्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पोस्टर साट कर पुलिस को चुनौती दी है. पोस्टर द्वारा कहा है कि चार का बदला 40 से लेंगे. पोस्टरबाजी रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:53 PM

चार का बदला 40 से लेंगे देव के कई स्थानों पर नक्सलियों ने पोस्टर साट कर दी पुलिस को चुनौती फोटो नंबर-20, परिचय- नक्सलियों द्वारा चिपकाया गया पोस्टरऔरंगाबाद कार्यालयप्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पोस्टर साट कर पुलिस को चुनौती दी है. पोस्टर द्वारा कहा है कि चार का बदला 40 से लेंगे. पोस्टरबाजी रविवार की रात देव शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में एक दर्जन से भी अधिक जगहों पर की गयी है. इस क्षेत्र में देव गोदाम, देव के सुदी बिगहा मोड़, केताकी पुल, खेमचंद बिगहा, बेढनी मोड़, पाठक बिगहा, करमडीह, एरौरा मोड़, पड़रिया मोड, सटवटम मोड़, कचरपुर मोड़, जीवा बिगहा, खैरा स्कूल के पास, हैदरचक, चंदा पर पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर चिपकाये जाने की पुष्टि एसपी बाबू राम ने की है. एसपी ने कहा कि कुछ जगहों पर पोस्टर चिपकाया गया है. इधर, नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने से इलाके के लोग भयभीत हैं. क्योंकि पोस्टर में नक्सलियों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. लाल व काले रंग से पोस्टर में लिखे गये हैं वीर शहीद काॅमरेड बिहारी उर्फ राजीव, कॉमरेड रत्न यादव उर्फ जयंत, काॅमरेड देवकी भूइंया व काॅमरेड वीरेंद्र सिंह भोक्ता को शत-शत लाल सलाम, सभी शहीदों को श्रद्धांजलि, पुलिस से चार का बदला 20 से लेंगे तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वीर शहीदों की हत्या करनेवाले पुलिसकर्मियों को मौत की सजा दो, फास्सिट केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा बिहार में चलाये जा रहे अघोषित आॅपरेशन ग्रिनहंट को ध्वस्त करो, हम शपथ खाते हैं शहीदों के अरमान तक मंजिल तक पहुंचायेंगे.

Next Article

Exit mobile version