बघोई में साइंस विषयों के टीचर नहीं
बघोई में साइंस विषयों के टीचर नहींहसपुरा (औरंगाबाद). बघोई प्लस टू विद्यालय में साइंस के शिक्षकों के नहीं होने से विज्ञान विषयों की पढ़ाई लिखाई बाधित है. यह हालत तब है, जब इंटर में लगभग 100 छात्र-छात्राओं के नामांकन हैं. बिना कोर्स पूरा हुए इन बच्चों को परीक्षा में बैठना पड़ता है. यही हाल साइंस […]
बघोई में साइंस विषयों के टीचर नहींहसपुरा (औरंगाबाद). बघोई प्लस टू विद्यालय में साइंस के शिक्षकों के नहीं होने से विज्ञान विषयों की पढ़ाई लिखाई बाधित है. यह हालत तब है, जब इंटर में लगभग 100 छात्र-छात्राओं के नामांकन हैं. बिना कोर्स पूरा हुए इन बच्चों को परीक्षा में बैठना पड़ता है. यही हाल साइंस विषयों के प्रैक्टिकल का, इसमें भी शिक्षकों की कमी है. प्रैक्टिकल के सभी साजो-समान हैं, पर प्रैक्टिकल नहीं हो पाता है. चंदन, मोहन, सौरभ, अकाश, विशाल, आयुष, सुरभि, स्वेता, नंदिनी, रूबी, नीलम व अन्य ने बताया कि शिक्षकों के नहीं रहने से बाहरी कोचिंग का ही सहारा है. पंचायत समिति प्रतिनिधि बनन सिंह, ग्रामीण वीरभद्र सिंह, मृत्युंजय कुमार, देवेंद्र सिंह व अन्य लोगों का कहना है कि अफसरों को इस पर ध्यान देना चाहिए. ऐसे तो बच्चों का भविष्य ही खराब हो जायेगा.