23 सेविकाओं पर कार्रवाई का नर्दिेश
23 सेविकाओं पर कार्रवाई का निर्देशऔरंगाबाद कार्यालय.जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने 23 सेविका पर कार्रवाई का निर्देश डीपीओ राजेश कुमार को दिया है. इसमें 10 ओबरा प्रखंड के, छह औरंगाबाद प्रखंड के व सात दाउदनगर प्रखंड की सेविकाओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. डीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि ये सभी 23 सेविकाएं प्लस […]
23 सेविकाओं पर कार्रवाई का निर्देशऔरंगाबाद कार्यालय.जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने 23 सेविका पर कार्रवाई का निर्देश डीपीओ राजेश कुमार को दिया है. इसमें 10 ओबरा प्रखंड के, छह औरंगाबाद प्रखंड के व सात दाउदनगर प्रखंड की सेविकाओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. डीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि ये सभी 23 सेविकाएं प्लस पोलियो अभियान में ड्यूटी से बचने के लिए मेडिकल या अन्य आवेदन का सहारा लिया. ये लोग जान बूझ कर पोलियो अभियान की डयूटी नहीं करना चाह रही थी. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.