चहारदीवारी नहीं रहने से पठन-पाठन में हो रही परेशानी

चहारदीवारी नहीं रहने से पठन-पाठन में हो रही परेशानी दाउदनगर (औरंगाबाद).राजकीयकृत नारायण इंटर विद्यालय, शमशेरनगर में चहारदीवारी नहीं होने से विद्यार्थियों व शिक्षकों को परेशानी हो रही है. शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय का अपना भवन तो है, पर चहारदीवारी नहीं रहने से विद्यालय प्रांगण में पशु घुस जाते हैं,जिससे पठन-पाठन में परेशानी होती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 8:30 PM

चहारदीवारी नहीं रहने से पठन-पाठन में हो रही परेशानी दाउदनगर (औरंगाबाद).राजकीयकृत नारायण इंटर विद्यालय, शमशेरनगर में चहारदीवारी नहीं होने से विद्यार्थियों व शिक्षकों को परेशानी हो रही है. शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय का अपना भवन तो है, पर चहारदीवारी नहीं रहने से विद्यालय प्रांगण में पशु घुस जाते हैं,जिससे पठन-पाठन में परेशानी होती है. ग्रामीण नवल शर्मा ने बताया कि विद्यालय बंद हो जाने पर आसपास के लोग विद्यालय में पहुंच जाते हैं तथा जुआ खेलते रहते हैं. विद्यालय की चहारदीवारी के लिए कई जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, परंतु अभी तक चहारदीवारी नहीं बन पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि चहारदीवारी के लिए जमीन उपलब्ध है. पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे विद्यार्थी व शिक्षकों को परेशानी होती है.चहारदीवारी बन जाने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी नहीं लगेगा. साथ ही विद्यालय के जमीन का अतिक्रमण करनेवाले मंशा पर पानी फिर जायेगा.

Next Article

Exit mobile version