134 बच्चों को पढ़ाते हैं एक शक्षिक

134 बच्चों को पढ़ाते हैं एक शिक्षक हसपुरा (औरंगाबाद). टाल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय फतेगंज में मात्र एक शिक्षक है. एक शिक्षक 134 बच्चों को पढ़ाते हैं. विद्यालय के दो मंजिले भवन है. लेकिन, कई साल से यहां एक ही शिक्षक कार्यरत हैं. एक शिक्षक के रहने से हमेशा पठन-पाठन बाधित रहता है. स्कूली बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:01 PM

134 बच्चों को पढ़ाते हैं एक शिक्षक हसपुरा (औरंगाबाद). टाल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय फतेगंज में मात्र एक शिक्षक है. एक शिक्षक 134 बच्चों को पढ़ाते हैं. विद्यालय के दो मंजिले भवन है. लेकिन, कई साल से यहां एक ही शिक्षक कार्यरत हैं. एक शिक्षक के रहने से हमेशा पठन-पाठन बाधित रहता है. स्कूली बच्चों को समय से मध्याह्न भोजन भी नहीं मिलता है. प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार हमेशा विभागीय काम में व्यस्त रहते हैं. पंचायत समिति प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि इस स्कूल में और शिक्षकों की पोस्टिंग की मांग जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से कई बार की गयी है. पंचायत समिति की बैठक में भी शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए प्रस्ताव लाया गया. बावजूद अब तक किसी तरह की कोई पहल नहीं की गयी.

Next Article

Exit mobile version