बिजलीघर के मैनकनिक की हर्ट अटैक से मौत

बिजलीघर के मैनकनिक की हर्ट अटैक से मौत औरंगाबाद(ग्रामीण)नवीनगर व बारुण की सीमा पर बन रहे एनपीजीसी बिजलीघर के मैकेनिक उमाकांत राय की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. घटना सोमवार की रात की है. मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:01 PM

बिजलीघर के मैनकनिक की हर्ट अटैक से मौत औरंगाबाद(ग्रामीण)नवीनगर व बारुण की सीमा पर बन रहे एनपीजीसी बिजलीघर के मैकेनिक उमाकांत राय की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. घटना सोमवार की रात की है. मिली जानकारी के अनुसार, उमाकांत राय छपरा जिले के बेलवी थाना क्षेत्र के बेलवी गांव का रहनेवाला था. एनपीजीसी बिजलीघर निर्माण कर रहे एचसीसी कंपनी में मैकेनिक के तौर पर काम कर रहा था और ससना गांव में एक किराये के मकान में रहता था. शाम छह बजे के करीब उसकी तबीयत खराब हुई और फिर वह अपने घर में जाकर सो गया. सोये अवस्था में ही उसकी मौत हो गयी. कंपनी में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने उसे बारुण पीएचसी ले गये, जहां उमाकांत को मृत घोषित कर दिया गया. रात में शव को कर्मचारियों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. नगर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार किया और फिर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस द्वारा तैयार किये गये पंचनामा में मौत का कारण हर्ट अटैक बताया गया है. वैसे नरारी कला थाना को संबंधित थाना क्षेत्र होने के कारण सूचना भेज दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version