अंबा में सड़क से झलक रहा विकास का सच !
अंबा (औरंगाबाद) : प्रखंड कार्यालय अंबा के मनरेगा भवन, व्यापार मंडल व एसएफसी गोदाम तक जाने वाली सड़क विकास की आइना दिखा रही है. इसे देखने से विकास की बात पूरी तरह हवा-हवाई साबित हो रही है. हल्की बारिश से ही इस सड़क की हालत बदतर हो गयी है. इसके गड्ढे में कीचड़ व पानी […]
अंबा (औरंगाबाद) : प्रखंड कार्यालय अंबा के मनरेगा भवन, व्यापार मंडल व एसएफसी गोदाम तक जाने वाली सड़क विकास की आइना दिखा रही है. इसे देखने से विकास की बात पूरी तरह हवा-हवाई साबित हो रही है. हल्की बारिश से ही इस सड़क की हालत बदतर हो गयी है. इसके गड्ढे में कीचड़ व पानी जमाव हो गया है. स्थिति यह है वाहन क्या पैदल चलना भी मुश्किल है. इस सड़क से प्रतिदिन दर्जनों भारी वाहन का आवागमन होता है. सड़क की गड्ढों से कभी भी दुर्घटना घट सकती है.
जब सरकारी दफ्तरों की सड़क की हालत इस तरह है तो फिर ग्रामीण सड़क की बात क्या करनी है. सरकार द्वारा प्रतिवर्ष हजारों किमी सड़क बनाये जाने की घोषणा होती है, पर आज भी प्रखंड कार्यालय के समीप की सड़क बिल्कुल जर्जर है. इतना ही नहीं प्रखंड के दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां के लोग बारिश होने पर भी घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं.