Advertisement
देश की आजादी में निभायी अहम भूमिका
औरंगाबाद (सदर) : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर कई जगह कार्यक्रम हुए. सदर प्रखंड स्थित श्रीराम महिला कॉलेज, जम्होर के प्रागंण में शनिवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष सह सदर प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने की. इस दौरान वक्ताओं ने नेताजी की जीवनी […]
औरंगाबाद (सदर) : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर कई जगह कार्यक्रम हुए. सदर प्रखंड स्थित श्रीराम महिला कॉलेज, जम्होर के प्रागंण में शनिवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष सह सदर प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने की.
इस दौरान वक्ताओं ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक देश के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी. आज देशवासियों के लिये वे प्रेरणाश्रोत हैं. कार्यक्रम की देखरेख प्राचार्य सुमन कुमारी ने की. इस मौके पर दास ध्रुव, मधुसूदन त्रिवेदी, राणा सुनील, रामपुकार ओझा, सविता देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
ज्ञानलोक आवासीय विद्यालय : शहर के नागा बिगहा स्थित ज्ञानलोक आवासीय विद्यालय में भी नेताजी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान पार्षद राजन कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे मेहनत व लगन से पढ़ाई करें. बच्चों की सफलता ही आज विद्यालय व जिले की सफलता है. विधान पार्षद ने कहा कि नेताजी का ही देन है कि आज देश आजाद है.
नेताजी ने ही आजाद हिंद फॉज की स्थापना कर देश हित के लड़ाई लड़ी. वे दिल्ली चलो, तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूंगा सहित कई नारे भी दिये थे. इस मौके पर डाॅ दिनेश पटेल, विजय कुशवाहा, जगतगुरू,अजय पासवान, सतीश सिंह, प्रमोद सिंह, राजा दशरथ, राजू, श्वेता, मनीषा, छोटी, मालती आदि उपस्थित थे. जिला विधि संघ : जिला विधि संघ भवन में भी अधिवक्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी. कार्यक्रम की शुरूआत नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, सचिव परशुराम सिंह, अशोक कुमार, देवीनंदन सिंह, सुनील कुमार, सतीश, सत्येंद्र, हरिहर, अवधेश, परवेज, योगेश आदि उपस्थित थे.
स्काउट्स एंड गाइड्स : स्काउट एंड गाइड औरंगाबाद द्वारा शनिवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र बंभडीह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस दौरान स्काउट्स एंड गाइड्स ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला.
स्काउट्स एंड गाइस्स ने संगीत के माध्यम से नेताजी द्वारा किये गये कार्यों को याद किया. राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार ने कहा कि नेताजी बताये हुए मार्गों पर चलने की जरूरत है तभी देश के युवा एक सच्चे नागरिक बन सकते हैं. इस मौके पर फैयाज आलम, पूजा कुमार, शिल्पा, निशा, नीलम, गुड़िया, मधुलिका, राजकुमार आदि उपस्थित थे.
कुटुंबा(औरंगाबाद) प्रतिनिधि के अनुसार. देश को स्वतंत्र कराने में सुभाष चंद्र बोस का योगदान सराहनीय है. ये बातें अंबा के प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं.
स्कूल के 11 वीं स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के डायरेक्टर वेद प्रकाश तिवारी ने किया. बोस के जयंती के अवसर पर विद्यालय की ओर से केक काट कर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम के बाद शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें स्कूल के विधि व्यवस्था पर चर्चा की गयी. इस मौके पर विनय कुमार, सदाम हुसैन, योगेंद्र कुमार, अरविंद त्रिपाठी, मधुबाला, सरीका, साइस्ता प्रवीण, सीमा कुमारी, चंचला देवी आदि थे.
दाउदनगर (अनुमंडल) प्रतिनिधि के अनुसार. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी .कालेज अध्यक्ष आर्य अमर केशरी ने कहा कि महात्मा गांधी व बोस के बीच वैचारिक मतभेद थे. वे आजादी के लिए अहिंसा के विचारों से सहमत नहीं थे.
इसके बावजूद उन्होंने महात्मा गांधी को सबसे पहले राष्ट्रपिता के शब्द से संबोधित किया था. वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अंगरेजों के काल में इंडियन सिविल सर्विस में सफलता हासिल की थी. कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अध्ययन किया, और इस सेवा में चौथा स्थान हासिल कर लिया.
वे चाहते तो आराम की जिंदगी जी सकते थे, किंतु भारत को गुलामी से मुक्त कराने के लिए वे अपने नौकरी छोड़ कर स्वतंत्रता आंदोलन को नयी दिशा और नयी धार दी. दीपक मिश्रा ने कहा कि भारत का नाम नेता जी ने पूरे विश्व में लहराया. कार्यक्रम में नगर मंत्री चंदन कुमार, कालेज मंत्री रोहित कुमार, संतोष कुमार, गोल्डेन कुमार, सुमीत भारती, सचिन, दीपक रौशन कुमार, राजु कुमार, संजीत, धीरज, लव, विवेक, मनीष यादव, सोनु शामिल हुए.
उधर, भाजयुमो द्वारा अंछा मोड़ पर सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. प्रखंड महामंत्री बसंत बादल ने कहा कि नेता जी ने अपने अंतिम सांस तक देश की रक्षा का संकल्प लिया था. मौके पर चिंटु मौर्य, सुभाष यादव, राहुल सिसौदिया, सुनील कुमार, शंभु सिंह, दिपुल, सिंटु, अजय, अभिषेक शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement