अज्ञात वाहन ने ली मजदूर की जान
औरंगाबाद(नगर) : सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-98 पर मंजुराही व खैरा-खैरी गांव के समीप एक वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के पटनवा गांव के जानकी साव का पुत्र नंदकिशोर साव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रोज […]
औरंगाबाद(नगर) : सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-98 पर मंजुराही व खैरा-खैरी गांव के समीप एक वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के पटनवा गांव के जानकी साव का पुत्र नंदकिशोर साव के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, रोज की भांति गुरुवार की देर शाम नंदकिशोर साव औरंगाबाद से मजदूरी कर वाहन से अपने गांव लौट रहा था. राष्ट्रीय राजमार्ग-98 पर मंजूराही व खैरा-खैरी गांव के समीप वह वाहन से उतरा. इस दौरान एक अनियंत्रित वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि, स्थानीय लोगों ने उसे जख्मी समझ कर सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने भी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया.
सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद के निर्देश पर बीडीओ अजय कुमार प्रिंस ने पीड़ित परिवार को तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये दिये. गौरतलब है कि नंदकिशोर साव, अपने मां-बाप का सबसे बड़ा पुत्र था. वह मजदूरी कर घर-परिवार को भरण-पोषण कर रहा था. उसकी मौत के बाद पूरा परिवार टूट चूका है. पिता रोते-रोते बेहाल हैं. बूढ़े पिता भगवान उसे न उठा कर जवान बेटा काे अपने पास बुला लिया.