पोस्टऑफिस से दो कंप्यूटर चोरी
अंबा (औरंगाबाद) : अंबा के नवीनगर रोड स्थित पोस्टऑफिस से अज्ञात चोरों ने दो कंप्यूटर सेट चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, शनिवार को दैनिक कार्य संपन्न करने के बाद शाम में पोस्टऑफिस बंद हुआ था. रविवार को बंद था. सोमवार को कर्मचारियों ने पोस्ट ऑफिस खोला तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला है. […]
अंबा (औरंगाबाद) : अंबा के नवीनगर रोड स्थित पोस्टऑफिस से अज्ञात चोरों ने दो कंप्यूटर सेट चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, शनिवार को दैनिक कार्य संपन्न करने के बाद शाम में पोस्टऑफिस बंद हुआ था. रविवार को बंद था.
सोमवार को कर्मचारियों ने पोस्ट ऑफिस खोला तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला है. कार्यालय में लगाया गया कंप्यूटर सेट गायब है.
पोस्टमास्टर शंकर दयाल सिंह ने बताया कि चोर पीछे के दरवाजा के ताला तोड़ कर समान ले गये है. चोरी गये समान में दो यूपीएस, दो मॉनीटर, माउस व की-बोर्ड शामिल हैं. उन्होंने इसकी जानकारी अंबा थाना को दी. पुलिस ने पोस्टऑफिस में आकर जांच की. पोस्ट मास्टर ने बताया कि नगद राशि व डाक टिकट सुरक्षित है.
डाक इंस्पेक्टर प्रिय रंजन ने बताया कि कंप्यूटर सेट चोरी होने से पोस्टऑफिस का कार्य बाधित हुआ है. तत्काल मैनुअल कार्य होगा. अगले दिन दूसरे कंप्यूटर लगा कर कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिया जायेगा. अंबा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.