लालू यादव की रिहाई पर बांटीं मिठाइयां
मदनपुर (औरंगाबाद) : राजद सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई पर मदनपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांट कर खुशियां मनायी व एक-दूसरे से गले मिल कर खुशियों का इजहार किया. सलैया थाना क्षेत्र के चौथाइया में बृज मोहन यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल उड़ाये व मिठाइयां बांटी. मदनपुर में प्रखंड राजद […]
मदनपुर (औरंगाबाद) : राजद सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई पर मदनपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांट कर खुशियां मनायी व एक-दूसरे से गले मिल कर खुशियों का इजहार किया.
सलैया थाना क्षेत्र के चौथाइया में बृज मोहन यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल उड़ाये व मिठाइयां बांटी. मदनपुर में प्रखंड राजद अध्यक्ष दयानंद कुशवाहा, वरिष्ठ राजद नेता रवींद्र यादव, पूर्व मुखिया सरफराज आलम के नेतृत्व में राजद सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई पर एक दूसरे से मिल कर बधाई दी.
शिवगंज में राजद नेता बबलू सिंह, मुरारी प्रसाद सोनी, डॉ गुप्तेश्वर यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने लोगों से मिल कर खुशी का इजहार किया. राजद नेता डॉ गुप्तेश्वर यादव ने कहा कि न्यायपालिका के पास देर भले होता है लेकिन न्याय जरूर मिलता है. लालू यादव की लोकप्रियता काफी है.
आने वाले लोकसभा चुनाव में लालू यादव के नेतृत्व में राजद पूरे बिहार में एक मजबूती से उभरेगा. नीतीश कुमार की जदयू व सुशील मोदी की भाजपा की हवा निकल जायेगी. दोनों ही पार्टियां वोट की ओछी राजनीति के चलते समाज को तोड़ने का काम करती रही है.