महिला डॉक्टर नहीं, एएनएम कराती है प्रसव

ओबरा (औरंगाबाद) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ओबरा में चिकित्सकों की कमी होने के कारण मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है. विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में कई तरह के संसाधन मुहैया कराये जा रहे हैं, लेकिन पर्याप्ता मात्रा में चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है. अस्पताल में महिला चिकित्सक एक भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 2:21 AM
ओबरा (औरंगाबाद) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ओबरा में चिकित्सकों की कमी होने के कारण मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है. विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में कई तरह के संसाधन मुहैया कराये जा रहे हैं, लेकिन पर्याप्ता मात्रा में चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है. अस्पताल में महिला चिकित्सक एक भी नहीं होने के कारण प्रसव में काफी दिक्कत आती है.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के 11 पद स्वीकृत हैं, जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी को छोड़ कर मात्र चार चिकित्सक ही कार्यरत हैं. इन्हीं चिकित्सकों द्वारा रात में भी रोस्टर के अनुसार सेवा दी जाती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एलएस दूबे ने बताया कि अस्पताल में पुरुष चिकित्सकों के अलावा ड्रेसर, कंपाउंडर व महिला चिकित्सक की भी कमी है.
हर दिन करीब 300 से अधिक मरीजों का इलाज किया जाता है. महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण एएनएम के सहारे प्रतिमाह 300 से अधिक प्रसव कराये जाते हैं. कर्मचारियों की भी कमी है. उपलब्ध संसाधनों में ही मरीजों का इलाज किया जाता है. डॉक्टरों व कर्मचारियों की नियुक्ति व संसाधन मुहैया कराने के लिए सिविल सर्जन को लिखित सूचना भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version