पेपर हॉकरों ने किया समाहरणालय का घेराव
औरंगाबाद (कोर्ट) : पेपर हॉक र्स संघ के बैनर तले मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर पेपर हॉकरों ने समाहरणालय का घेराव किया. इसके पहले हॉकरों ने एक रैली निकाली, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंची. इस दौरान हॉकर्स अपनी मांगों को पूरा करने संबंधी नारे लगा रहे थे. पेपर हॉकरों […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : पेपर हॉक र्स संघ के बैनर तले मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर पेपर हॉकरों ने समाहरणालय का घेराव किया. इसके पहले हॉकरों ने एक रैली निकाली, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंची. इस दौरान हॉकर्स अपनी मांगों को पूरा करने संबंधी नारे लगा रहे थे.
पेपर हॉकरों की मांगों में गरम कपड़े व साइकिल उपलब्ध कराये जाने, एजेंसी से मिलने वाले कमीशन में बढ़ोतरी करने, हॉकरों के बच्चों को निजी स्कूल में नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था किये जाने, बैंक से सस्ते दरों पर लोन मुहैया कराये जाने, पेपर हॉकरों का रजिस्ट्रेशन करवाये जाने व सभी पेपर हॉकरों को मकान उपलब्ध कराये जाने आदि मांगें शामिल हैं.
पेपर हॉकरों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि इनकी मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रशासन तुरंत पहल करे. हॉकरों ने कहा कि उनकी इन वाजिब मांगों को पूरा किया जाना चाहिए, ताकि वे अपने बच्चों का भविष्य सुनहरा बना सकें.
इस मौके पर मनोज मेहता, शशि सिंह, दिलीप प्रसाद, विजय भोला, राकेश साव, रणधीर, अजय भगत, प्रभात, शंकर, सुबोध, जितेंद्र, ब्रजेंद्र, सतीश, अरुण, मदन, महेंद्र, कृष्णा, नकुल, कामेश्वर, राजू, विक्रम, अनिरुद्ध, चंदन, प्रकाश, विका, दानिश, धनंजय, सूरज, विक्की, मदन, नागेंद्र, रवि रंजन सहित अन्य लोग थे.