पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान
औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णनगर मुहल्ले में सोमवार की रात चोरों ने एक घर में घुस कर हजारों रुपये की सामान चोरी कर ली. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शहर के नावाडीह मुहल्ले स्थित मिल्लत नगर के बाधार में कुछ चोरी का सामान फेंके होने की सूचना नगर थाना को दी. […]
औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णनगर मुहल्ले में सोमवार की रात चोरों ने एक घर में घुस कर हजारों रुपये की सामान चोरी कर ली. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शहर के नावाडीह मुहल्ले स्थित मिल्लत नगर के बाधार में कुछ चोरी का सामान फेंके होने की सूचना नगर थाना को दी.
नगर थाना के दारोगा मनी राम ने सूचना मिलते ही उक्त बधार में पहुंचे और वहां से बिखरे सामना को जब्त किया. बिखरे सामान में कई तरह के कागजात, वोटर कार्ड, बैंक खाता, एटीएम, फोटो फाइल, जेवरात के खाली पड़े बैग, अटैची, साड़ी सहित अन्य सामान को जब्त किया.
उन्होंने बताया कि वोटर कार्ड में शहर के ही श्रीकृष्ण नगर मुहल्ले के नरेंद्र तिवारी का नाम लिखा था. इधर, नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर में चोरी की सूचना मिली है पर इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद मामले की जांच की जायेगी. वैसे स्थानीय लोगों की सूचना पर बधार में फेंके गये कुछ सामान को जब्त कर लिया गया है.