देश के विरुद्ध नारेबाजी करना बेहद शर्मनाक
– गिरफ्तार छात्र नेता का समर्थन करनेवालों के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने निकाला विरोध मार्च औरंगाबाद (नगर) : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगानेवाले छात्र नेता को गिरफ्तार करने के बाद समर्थन में उतरे विभिन्न पार्टी के नेताओं के विरुद्ध मंगलवार को अभाविप ने धिक्कार मार्च निकाला. शहर के धर्मशाला रोड से अभाविप […]
– गिरफ्तार छात्र नेता का समर्थन करनेवालों के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने निकाला विरोध मार्च
औरंगाबाद (नगर) : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगानेवाले छात्र नेता को गिरफ्तार करने के बाद समर्थन में उतरे विभिन्न पार्टी के नेताओं के विरुद्ध मंगलवार को अभाविप ने धिक्कार मार्च निकाला.
शहर के धर्मशाला रोड से अभाविप कार्यकर्ताओं ने धिक्कार मार्च प्रारंभ किया जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए रमेश चौक पहुंचा. जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में रहकर देश के विरुद्ध ही नारेबाजी करना बेहद शर्मनाक है. अब जब नारा लगानेवाले देशद्रोही जेएनयू के छात्र को गिरफ्तार किया गया तो उसके पक्ष में वामपंथी पार्टियां और राहुल गांधी जैसे लोग उसका समर्थन कर रहे हैं जो बिल्कुल उचित नहीं है.
देशद्रोही का समर्थन करनेवाले राजनेता भी देश द्रोहियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं. सभा को संबोधित करते हुए जयनंदन पांडेय और मधेश्वर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रद्रोही प्रदर्शन करनेवाले छात्र संगठन हाफीज सइद के इशारो पर चलते हैं और इनका समर्थन कांग्रेस के राहुल गांधी कर रहे हैं. जो कहीं न कहीं देशद्रोही होने का सबूत देते हैं.
औरंगाबाद का आम जन मानस ने राहुल गांधी के विरोध में धिक्कार मार्च किया है. ऐसे गद्दारों को भारत देश में घर में छिपे नाग की संज्ञा दी गयी है. प्रदर्शन के दौरान कई सामाजिक संगठन भी अभाविप के साथ शामिल थे. इस दौरान अभाविप के आकाश कुमार, मानस कुमार, आशुतोष कुमार, गोपाल कुमार, मनीष, छोटू, विक्की, नीकेश, अमरेंद्र व सुमित आदि शामिल थे.