बिहार में फिर से जंगलराज शुरू

सूबे की सरकार के खिलाफ राजग कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, कहा औरंगाबाद (नगर) : सूबे की सरकार के विरुद्ध राजग गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इससे पूर्व राजग के कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी मैदान से एक आक्रोशपूर्ण रैली निकाली जो शहर के पुरानी जीटी होते हुए समाहरणालय गेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 7:42 AM
सूबे की सरकार के खिलाफ राजग कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, कहा
औरंगाबाद (नगर) : सूबे की सरकार के विरुद्ध राजग गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इससे पूर्व राजग के कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी मैदान से एक आक्रोशपूर्ण रैली निकाली जो शहर के पुरानी जीटी होते हुए समाहरणालय गेट पहुंची जहां धरना दिया गया.
इसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की व संचालन रालोसपा जिलाध्यक्ष अशोक मेहता ने किया. धरना को संबोधित करते हुए राजग घटक दल के वक्ताओं ने कहा कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वादा किया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया. एक तरफ मुख्यमंत्री बिहार में कानून के साथ विकास करने की बात कह रहे हैं तो दूसरी अपराधियों का अड्डा बना हुआ है. हर रोज बलात्कार, हत्या डकैती, लूट, अपहरण की घटनाएं घट रही है. इस पर सीएम को चिंता नहीं है. लोग किसी तरह डर के साये में जीवन जी रहे हैं. इस पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन, सरकार खुद मजबूर बनी है. क्योंकि लालू प्रसाद के इशारे पर बिहार में अपराध हो रहा है.
इसी का परिणाम है कि हाजीपुर में लोजपा नेता तो आरा में भाजपा नेता की हत्या अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी गयी. यही नहीं बिहार में अपराध और अत्याचार चरम सीमा को पार कर चुका है. इससे स्पष्ट होता है कि बिहार में जंगल राज-टू आ गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो को सरकार में रहते विकास की परिकल्पना नहीं की जाती. वह अपराधियों को शरण देने में लगे हैं.
धरना के माध्यम से बिहार में हो रहे राजनीतिक हत्या पर रोक लगाने, बलात्कार के आरोपित राजद विधायक राजबल्लभ यादव को गिरफ्तार करने, विधानसभा से सदस्या समाप्त करने, बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू करने, भाजपा नेता विश्वेश्वर ओझा, लोजपा नेता बृजनाथी हत्या का सीबीआइ से जांच कराने, धान अधिप्राप्ति में तेजी लाते हुए प्रति क्विंटल बोनस देने, जमीन रजिस्ट्री शुल्क को कम करने, बिहार में वस्तु अधिनियम पर बढ़ाया गया टैक्स को वापस लेने की मांग की. इससे संबंधित ज्ञापन राज्यपाल के नाम जिला पदाधिकारी को सौंपा.
धरना को युगल किशोर सिंह, विजय गुप्ता, रामकेवल सिंह, चंद्रभूषण वर्मा, रवींद्र कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर, सुनील कुमार सिंह, कामता प्रसाद, अमर उजाला, पूनम देवी, देवेंद्र कुमार सिंह, सत्याचरण मल्तियार, विजय प्रसाद निराला, जगदेव यादव, रविशंकर शर्मा व चंदन कुमार आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version