अनुग्रह प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटरस्तर के शिक्षकों की भारी
मदनपुर (औरंगाबाद) : मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के अनुग्रह प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटरस्तर के शिक्षकों की कमी है. इस स्कूल में करीब 400 स्टूडेंट्स प्लस टू के लिए नामांकित हैं. स्कूल में कुल बच्चों की संख्या करीब 1400 है. इन्हें पढ़ाने के लिये 20 शिक्षक हैं. स्कूल में कुल कमरों की संख्या 24 है. […]
मदनपुर (औरंगाबाद) : मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के अनुग्रह प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटरस्तर के शिक्षकों की कमी है. इस स्कूल में करीब 400 स्टूडेंट्स प्लस टू के लिए नामांकित हैं. स्कूल में कुल बच्चों की संख्या करीब 1400 है. इन्हें पढ़ाने के लिये 20 शिक्षक हैं. स्कूल में कुल कमरों की संख्या 24 है. इसमें 12 कमरों कक्षाएं चलती हैं. स्कूल में लिपिक के दो पद हैं, लेकिन दोनों खाली हैं.
माध्यमिक में हिंदी और गणित विषय के एक-एक शिक्षक हैं, वहीं प्लस टू में भौतिक, रसायन ,गणित, मनोविज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र व अंगरेजी के शिक्षक नहीं हैं. स्टूडेंट राहुल कुमार, सरदार कुमार, सचिन कुमार,जयप्रकाश कुमार व विकास ने बताया कि शिक्षकों के अलावा स्कूल में शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है. इससे काफी असहज महसूस करते हैं. पचरूखिया गांव के छात्र अमरजीत सिंह भोक्ता व रामजी सिंह भोक्ता ने बताया कि साइंस के शिक्षक नहीं होने के कारण काफी दिक्कत हो रही है.
शारीरिक शिक्षक के पद रिक्त होने के कारण जिम का प्रयोग भी नहीं हो पाता. कंप्यूटर शिक्षक शशि प्रकाश वर्मा ने बताया कि स्कूल में 11 कंप्यूटर सेट हैं, पर महज दो ही कंप्यूटर चल रहे हैं. प्रभारी प्राचार्य रणधीर प्रसाद ने कहा कि सीमित संसाधनों में ही बच्चों को पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. मैट्रिक व इंटर का फाॅर्म भरने के बाद विशेष कक्षाएं चल रही हैं. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षकों की मांग की है.