पुलिस-पब्लिक के बीच अच्छा होगा रिश्ता : एसपी
पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन थानाध्यक्षों को दिया अपने क्षेत्र में प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्देश औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार से पुलिस सप्ताह आयोजन की शुरुआत की गयी. इसकी शुरुआत सुबह छह बजे मैराथन दौड़ से की गयी. इस दौरान शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड […]
पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का
होगा आयोजन
थानाध्यक्षों को दिया अपने क्षेत्र में प्रतियोगिता आयोजित कराने
का निर्देश
औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार से पुलिस सप्ताह आयोजन की शुरुआत की गयी. इसकी शुरुआत सुबह छह बजे मैराथन दौड़ से की गयी. इस दौरान शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड से रन फॉर पीस के तहत दौड़ की शुरुआत की गयी. इसे पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
हरी झंडी दिखाते ही पुलिस पदाधिकारी व जवान सड़क पर दौड़ लगाते हुए शहर के गांधी मैदान तक पहुंचे. दौड़ का नेतृत्व खुद एसपी कर रहे थे. पुलिस सप्ताह से संबंधित जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि जिले में प्रशासनिक विभाग द्वारा पुलिस सप्ताह का आयोजन किया गया है.
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है. इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.स्कूली बच्चों के बीच क्विज, पेंटिंग, निबंध सहित अन्य कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया जायेगा. सप्ताह के दौरान सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में भी इसके तहत विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन करें. साथ ही थाना परिसर में पौधारोपण भी करना सुनिश्चित करें.
सप्ताह का आयोजन करने के पीछे उद्देश्य यह है कि पुलिस पब्लिक के बीच अच्छा रिश्ता कायम हो. एक दूसरे से लोग अपनी बात को शेयर करें. इसके अलावा पुलिस द्वारा समय-समय पर अन्य कार्यक्रम की जाती है. इस मौके पर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, डीएसपी सुनील कुमार, एएसपी अभियान राजेश भारती, कोबरा कमांडेट राणा नवीन सिंह, सार्जेंट मेजर नरेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.