हादसे में दो युवकों की गयी जान
औरंगाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग दो (एनएच टू) पर देव-पिपरडीह मोड़ के समीप एक मैजिक मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे ट्रक से टकरा कर पलट गयी. इस हादसे में ऑर्केस्ट्रा पार्टी के बिटू कुमार दास (20 वर्ष) व पंकज कुमार सहनी (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. बिटू मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी […]
औरंगाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग दो (एनएच टू) पर देव-पिपरडीह मोड़ के समीप एक मैजिक मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे ट्रक से टकरा कर पलट गयी. इस हादसे में ऑर्केस्ट्रा पार्टी के बिटू कुमार दास (20 वर्ष) व पंकज कुमार सहनी (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. बिटू मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाने के विशनुपुर गांव, जबकि पंकज मुजफ्फरपुर के ही सिकंदरपुर कुंडल का रहनेवाला था. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया.