उचित दर पर हो धान की खरीद

जिला सहकारिता बैंक की बैठक में लिये गये कई निर्णय औरंगाबाद (नगर) : जिला सहकारिता बैंक में गुरुवार को बोर्ड की एक बैठक जिला सहकारिता अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. बैठक में 76 पैक्सों को धान खरीदने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 4:42 AM

जिला सहकारिता बैंक की बैठक में लिये गये कई निर्णय

औरंगाबाद (नगर) : जिला सहकारिता बैंक में गुरुवार को बोर्ड की एक बैठक जिला सहकारिता अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. बैठक में 76 पैक्सों को धान खरीदने के लिए कैश क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति दी गयी.

इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि धान की खरीदारी समर्थन मूल्य पर करने को कहा, ताकि किसानों को परेशान न होना पड़े. इसके अलावे ऋण वसूली, किसानों के बीच केसीसी वितरण, जामा वृद्धि करने पर चर्चा की गयी. बैठक में मिडिल मैनेजमेंट के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में सबसे महत्वपूर्ण लिया गया कि डेली डिपोजिट जनवरी माह से सभी बैंकों में प्रारंभ किया जायेगा. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही जो एजेंट बनना चाहते है वे लोग शाखा प्रबंधक से संपर्क कर सकते है. अध्यक्ष ने कहा कि डेली डिपोजिट सहकारिता बैंक में हो जाने से ग्राहकों को काफी लाभ होगा. इसके लिए सभी बैंकों में सुविधा उपलब्ध कराया गया है.

इसके अलावे कई और महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. वहीं अगली बैठक सोमवार को अन्य बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए रखा गया. बैठक में उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, बैंक के प्रबंधक निदेशक डॉ श्रवण कुमार, डायरेक्टर महेंद्र सिंह, गणोश शंकर विद्यार्थी, चंद्रावती देवी, अभिराम विश्वकर्मा, राजीव कुमार विद्यार्थी, नितू कुमारी, राम सूचित राम, रवींद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version