बेस्ट पदाधिकारी व सिपाही हुए पुरस्कृत
औरंगाबाद (नगर) : जिले में पुलिस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 58 पुलिस पदाधिकारियों, सिपाहियों व चौकीदारों को एसपी बाबू राम ने पुरस्कृत किया है. एसपी ने कहा कि रफीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहूद अख्तर, दाउदनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, गोह थानाध्यक्ष अनिल दुबे को पुरस्कृत किया गया है. इसके अलावा […]
औरंगाबाद (नगर) : जिले में पुलिस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 58 पुलिस पदाधिकारियों, सिपाहियों व चौकीदारों को एसपी बाबू राम ने पुरस्कृत किया है. एसपी ने कहा कि रफीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहूद अख्तर,
दाउदनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, गोह थानाध्यक्ष अनिल दुबे को पुरस्कृत किया गया है. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय के सिपाही भोला प्रसाद, हिंदी शाखा के सिपाही रूना कुमारी, रूबी कुमारी, रामकृष्ण तिवारी, नगर थाने के सिपाही संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक दाउदनगर के सिपाही सुफियान खान, मुफस्सिल निरीक्षक के सिपाही मंसूर आलम, पुलिस निरीक्षक नगर थाने के सिपाही सुमेश कुमार, पुलिस निरीक्षक रफीगंज के सिपाही समीर सौरभ, मुफस्सिल थाने के सिपाही राजीव कुमार, लोक सूचना शाखा के सिपाही सतीश कुमार, आरटीपीएस शाखा के सिपाही शशिकांत, सामान्य शाखा के सिपाही उपेंद्र कुमार,
स्पीडी ट्रायल के सिपाही पुष्पित पल्लव, गोपनीय शाखा के पीटीसी सीताराम कुमार, परिचारी सरकारी संपत्ति के दारोगा अवधेश कुमार, आरक्षी कार्यालय के सिपाही रंजन कुमार, दिवा कार्यालय के सिपाही रितेश कुमार मिश्र, विधि शाखा के सिपाही अभय किशोर, जनता दरबार के सिपाही मंटू कुमार पासवान, जम्होर थाना के चौकीदार सिकंदर, बारुण थाने के चौकीदार वीरेंद्र यादव, फेसर थाने के चौकीदार विजय कुमार, कुटुंबा थाने के चौकीदार रवींद्र दुसाध, अंबा थाने के चौकीदार बसंत पासवान,
माली थाने के चौकीदार अनिल कुमार सिंह, खैरा थाने के चौकीदार पूर्णमासी यादव, मदनपुर थाने के चौकीदार रामबली पासवान, सलैया थाने के चौकीदार विनय पासवान, देव थाने के चौकीदार दुधेश्वर पासवान, ढिबरा थाने के चौकीदार श्यामदेव पासवान, पौथू थाने के चौकीदार अजय कुमार, कासमा थाने के चौकीदार रामस्वरूप सिंह, गोह थाने के चौकीदार खलील अख्तर, बंदेया थाने के चौकीदार विकास प्रसाद साह, देवकुंड थाने के चौकीदार सुरेश यादव, खुदवा थाने के चौकीदार सूर्यदयाल यादव, बड़ेम ओपी के सिपाही अनुज कुमार, उपहारा थाने के सिपाही केदार बैठा, दाउदनगर थाने के सिपाही रिधी कुमार, ओबरा थाने के सिपाही सुरेंद्र कुमार, हसपुरा थाने के सिपाही नवलेश कुमार, लेखा शाखा के सिपाही उमा सिन्हा, सामान्य भविष्य निधि के सिपाही रंजीता कुमारी, अभियोजन कोषांग के सिपाही सुषमा कुमारी, महिला अत्याचार कोषांग के सिपाही मालती कुमारी,
औडरली नरेश राम, डीएसपी के अंगरक्षक चंद्रशेखर, राजेश चौहान, डीएसपी के चालक सुनील कुमार, सामान्य शाखा के मनोज कुमार, एससीएसटी कोषांग के सिपाही श्रीकेश कुमार, डीसीबी शाखा के सिपाही सुनील कुमार व वारंट कुर्की शाखा के सिपाही उत्तम कुमार श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो लोग अच्छा कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा और जो लोग कार्य में रुचि नहीं लेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.