एमबीएल कांड में जिला पार्षद गिरफ्तार
औरंगाबाद (ग्रामीण) : एमबीएल कैंप पर नक्सली हमले में लाइनर की भूमिका निभाने के आराेेप में जिला पार्षद नंदलाल यादव को पुलिस ने बुधवार को गोह प्रखंड के दरार गांव से गिरफ्तार किया है. गोह थानाध्यक्ष अनिल दूबे और बंदेया थानाध्यक्ष की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिला पार्षद को उनके ही घर […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : एमबीएल कैंप पर नक्सली हमले में लाइनर की भूमिका निभाने के आराेेप में जिला पार्षद नंदलाल यादव को पुलिस ने बुधवार को गोह प्रखंड के दरार गांव से गिरफ्तार किया है. गोह थानाध्यक्ष अनिल दूबे और बंदेया थानाध्यक्ष की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिला पार्षद को उनके ही घर से दबोच लिया.
दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि 17 जुलाई, 2013 को गोह के जाजापुर स्थित सड़क निर्माण का कार्य करा रही एमबीएल कंपनी के कैंप पर नक्सली हमला हुआ था. इस घटना सैप के तीन जवान सहित छह लोग मारे गये थे. नक्सलियों ने 30 हथियार व हजारों कारतूस लूट लिये थे.
गोह थाने में कांड संख्या 140-13 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जांच के बाद जिला पार्षद के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया था. जिला पार्षद की गिरफ्तारी के लिए गोह व बंदेया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गयी थी. गोह थानाध्यक्ष की मानें, तो इस घटना में जिला पार्षद नंदलाल यादव ने लाइनर की भूमिका निभायी थी.