profilePicture

ऋण के लक्ष्य को पूरा करें नहीं तो कार्रवाई : डीडीसी

औरंगाबाद (नगर) : एम के निर्देश पर शनिवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संजीव कुमार सिंह ने बैंक अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की. इस दौरान बैंकों के कामकाज की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी ने बैंक अधिकारियों से कहा कि ऋण बांटने के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में 31 मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 8:19 AM
औरंगाबाद (नगर) : एम के निर्देश पर शनिवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संजीव कुमार सिंह ने बैंक अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की. इस दौरान बैंकों के कामकाज की समीक्षा की गयी.
बैठक में डीडीसी ने बैंक अधिकारियों से कहा कि ऋण बांटने के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में 31 मार्च तक पूरा करें. इसमें कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी. जो बैंक लक्ष्य के अनुसार ऋण नहीं बाटेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. ऋण बांटने में अब तक मात्र 40 प्रतिशत ही प्रगति हुई है.
डीडीसी कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं.ग्रामीण स्वरोजगार के तहत प्रशिक्षित लोगों को अविलंब ऋण उपलब्ध करायें, ताकि वे कारोबार कर सकें. लेकिन, आये दिन शिकायतें मिल रही है कि उन्हें ऋण नहीं दिया जा रहा है, सिर्फ दौड़ाया जा रहा है. बैठक के दौरान डेयरी ऋण नहीं दिये जाने का भी मामला उठा. इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) सीमा कुमारी, पीएनबी के प्रबंधक एसके प्रसाद, डीडीएम नाबार्ड अजय कुमार व एलडीएम आरएन ओम सहित अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version