आवंटन के बाद भी सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं

राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने उठाया मामला औरंगाबाद (सदर) : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोपगुट) ने एक बयान जारी कर आवंटन रहने के बाद भी सरकारी कर्मियों को वेतन नही देने का मामला उठाया है. बयान जारी करते हुए महासंघ के जिला अध्यक्ष व जिला सचिव ने कहा है कि कृषि विभाग आत्मा कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 8:02 AM
राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने उठाया मामला
औरंगाबाद (सदर) : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोपगुट) ने एक बयान जारी कर आवंटन रहने के बाद भी सरकारी कर्मियों को वेतन नही देने का मामला उठाया है. बयान जारी करते हुए महासंघ के जिला अध्यक्ष व जिला सचिव ने कहा है कि कृषि विभाग आत्मा कार्यालय में पदस्थापित प्रखंड तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक को 10 माह से वेतन नहीं दिया गया है. वहीं सिंचाई विभाग में नियुक्त 213 कर्मियों को भी वेतन नही मिल पाया है.
कुटुंबा प्रखंड में आवंटन रहते हुए वहां के बीडीओ मनमानी कर रहे हैं. क्षेत्रीय कर्मियों के साथ भेदभाव के कारण वेतन निकासी नहीं किया गया है. भवन निर्माण विभाग के कर्मियों के समक्ष भी दो माह का वेतन लंबित है. दोनों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण इन कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. महासंघ जिलाधिकारी से मांग करती है कि संबंधित विभागों के प्रधान को हस्ताक्षेप करते हुए बकाया वेतन भुगतान किया जाये.

Next Article

Exit mobile version