फरार आरोपितों के घरों की करें कुर्की-जब्ती : एसपी
मासिक बैठक में लंबित मामलों के निष्पादन के भी दिये गये निर्देश औरंगाबाद(नगर) : मंगलवार को एसपी बाबू राम ने पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने थानेवार लंबित कांडों की समीक्षा की. एसपी ने कहा कि लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करें. निर्देश के बावजूद यदि ऐसा नहीं किया […]
मासिक बैठक में लंबित मामलों के निष्पादन के भी दिये गये निर्देश
औरंगाबाद(नगर) : मंगलवार को एसपी बाबू राम ने पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने थानेवार लंबित कांडों की समीक्षा की. एसपी ने कहा कि लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करें. निर्देश के बावजूद यदि ऐसा नहीं किया गया, तो दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
गिरफ्तारी आदेश के बाद फरार चल रहे आरोपितों के घरों की कुर्की-जब्ती सुनिश्चित करें. लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
बैठक में पंचायत चुनाव को देखते हुये एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि बूथों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें. असमाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए धारा 116 में बांड डाउन करवायें. इसके अलावा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करें.
होली के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, इस पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. जिस थाना क्षेत्र में अपराध की घटना होगी, तो उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष जिम्मेवार होंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में लगातार छापेमारी चलाया जाये. बैठक में सदर एसडीपीओ पीएन साहू, दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार, डीएसपी सुनील कुमार व सुमित कुमार के अलावा सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.