औरंगाबाद प्रखंड में पंचायत चुनाव का नामांकन आज से

नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में बढी चहलकदमी औरंगाबाद (नगर) : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में छह मई को औरंगाबाद सदर प्रखंड में होनेवाले मतदान का नामांकन शुक्रवार से शुरू होगा. जिला पर्षद के लिए नामांकन समाहरणालय स्थित औरंगाबाद अनुमंडल कार्यालय में परचे भरे जायेंगे. जिला प्रशसन द्वारा नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:30 AM
नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में बढी चहलकदमी
औरंगाबाद (नगर) : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में छह मई को औरंगाबाद सदर प्रखंड में होनेवाले मतदान का नामांकन शुक्रवार से शुरू होगा. जिला पर्षद के लिए नामांकन समाहरणालय स्थित औरंगाबाद अनुमंडल कार्यालय में परचे भरे जायेंगे. जिला प्रशसन द्वारा नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
औरंगाबाद बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस ने बताया कि मुखिया पद के लिए 15, सरपंच पद के लिए 15, पंचायत समिति सदस्य के लिए 22 एवं वार्ड सदस्य व पंच के लिए 217 पद हैं. नामांकन की प्रक्रिया दोपहर 11बजे से चार बजे तक होगा. नामांकन किसान भवन में लिये जायेंगे. नामांकन के दौरान सिर्फ एक प्रस्तावक एक अभ्यर्थी आयेंगे.
इसके अलावे बिना परमिशन के किसी प्रकार की कोई जुलूस नही निकाले जायेंगे और न ही जानवर व साउंड का प्रयोग करेंगे. नामांकन के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को परेशानी न हो इसके लिये पूछताछ काउंटर बनाया गया है. साथ ही पांच एआरओ प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
अब तक मुखिया पद के लिए 158, सरपंच पद के लिए 50, समिति पद के लिए 52, पंच पद के लिए 200, वार्ड सदस्य के लिए 450 लोगों ने एनआर कटवा चुके हैं. नामांकन 17 मार्च तक लिये जायेंगे. इधर नामांकन को लेकर पंचायतो में काफी सरगर्मी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version