दबंगों ने खेत से काटी फसल

जनता दरबार में डीएसपी ने सुनीं शिकायतें औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को एसपी बाबू राम के निर्देश पर डीएसपी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने जनता दरबार लगा कर लोगों की शिकायतें सुनीं. इस दौरान ढिबरा थाना क्षेत्र के पांती गांव से पहुंचे जनेश्वर सिंह ने कहा कि मेरे खेत में लगी फसल को दबंग लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:33 AM
जनता दरबार में डीएसपी ने सुनीं शिकायतें
औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को एसपी बाबू राम के निर्देश पर डीएसपी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने जनता दरबार लगा कर लोगों की शिकायतें सुनीं. इस दौरान ढिबरा थाना क्षेत्र के पांती गांव से पहुंचे जनेश्वर सिंह ने कहा कि मेरे खेत में लगी फसल को दबंग लोगों ने काट ली. कई बार जनता दरबार में आया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर डीएसपी ने ढिबरा थानाध्यक्ष को एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा.
डीएसपी ने थानाध्यक्ष से कहा कि बार-बार जनता दरबार में इस तरह की शिकायतें नहीं आनी चाहिए. यदि एफआइआर दर्ज नहीं की गयी, तो आप पर कार्रवाई होगी.
बारुण प्रखंड के हेतमपुर गांव के मोहन पाठक ने शिकायत की कि पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ डीएम के पास आवेदन दिया था. अब पैक्स अध्यक्ष झूठा केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. दाउदनगर थाना क्षेत्र के संसा गांव से पहुंची सरिता देवी ने कहा कि उसका पति शराबी है. गांव के कुछ लोग उसे शराब की लालच देकर उन्हें नौकर की तरह रखे हुए हैं.
जब इसका विरोध किया, तो उनलोगों ने मारपीट भी की. थाने में आवेदन दिया, तो कार्रवाई नहीं हुई. नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ले से पहुंची ऋतु कुमारी ने शिकायत की कि सुनील सिंह के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वरीय पदाधिकारी द्वारा उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया, बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Next Article

Exit mobile version