सर्राफा व्यवसायियों ने लगायी सब्जी की दुकान
औरंगाबाद (सदर) : सरकार द्वारा आभूषणों पर लगाया गया एक्साइज टैक्स के विरोध में शहर के सर्राफा व्यवसायियों ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया. सर्राफा व्यवसायी अपनी दुकानों को बंद कर सरकार विरोधी नारे लगाये व एक्साइज टैक्स के विरोध में सड़क पर सब्जी व राशन बेचे. प्रदर्शन कर रहे पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि […]
औरंगाबाद (सदर) : सरकार द्वारा आभूषणों पर लगाया गया एक्साइज टैक्स के विरोध में शहर के सर्राफा व्यवसायियों ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया. सर्राफा व्यवसायी अपनी दुकानों को बंद कर सरकार विरोधी नारे लगाये व एक्साइज टैक्स के विरोध में सड़क पर सब्जी व राशन बेचे.
प्रदर्शन कर रहे पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि एक्साइज टैक्स लगाये जाने से उनके व्यापार में दोगुना नुकसान उठाना पड़ेगा. ये टैक्स व्यापारियों पर अतिरिक्त बोझ है. प्रदर्शन में सर्राफा व्यापारी सलीम जफर, विक्की सोनी, अशोक सोनी, संतोष सोनी, दिलीप सोनी, गुप्तेश्वर प्रसाद स्वर्णकार व भास्कर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.