विरोध करने पर हुई पिटाई, पांच घायल

रिसियप थाना क्षेत्र के मंगुराही गांव में एक परिवार को गांव के ही कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. इससे पांच लोग जख्मी हो गये. दूसरे पक्ष के लोग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं. औरंगाबाद(ग्रामीण) : अपनी ही जमीन को पाने के लिए कामक्ष्या पासवान संघर्ष कर रहा है. ठीक इसके विपरीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 8:28 AM
रिसियप थाना क्षेत्र के मंगुराही गांव में एक परिवार को गांव के ही कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. इससे पांच लोग जख्मी हो गये. दूसरे पक्ष के लोग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं.
औरंगाबाद(ग्रामीण) : अपनी ही जमीन को पाने के लिए कामक्ष्या पासवान संघर्ष कर रहा है. ठीक इसके विपरीत एक दबंग परिवार इसका फायदा उठा रहा है. अगर घर में पुरुषों की संख्या होती तो शायद उसकी जमीन पर कोई ताकने वाला भी नहीं होता. ऐसे में पुलिस का सहयोग भी उसे न के बरबार मिल रहा है.
रिसियप थाना क्षेत्र के मंगुराही गांव में एक परिवार पर उस वक्त आफत घिरी जब वह अपनी ही जमीन को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पूरे परिवार को जम कर पिटाई की. घटना में जख्मी हुए कामक्ष्या पासवान, महेश्वरी कुंवर व रानी देवी को ग्रामीणों व घर के ही महिलाओं के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया.
घटना शनिवार की शाम की है. इन तीनों के साथ दो अन्य लोगों की भी पिटाई की गयी. लेकिन, वे मामूली रूप से चोटिल हुए. सदर अस्पताल में 20 घंटे बाद भी न तो रिसियप थाने की पुलिस पहुंची और न ही नगर थाने की पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया.
रविवार को अस्पताल में इलाज करा रहे कामक्ष्या ने अपने पत्नी के संग बिलखते हुए कहा कि वह अपनी ही जमीन को पाने के लिए संघर्ष कर रहा है. गांव के नानकेश्वर पासवान, रामध्यान, मदन व पप्पू ने मेरी ढाई बीघा जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते हैं. जबकि प्लॉट नंबर 255, खाता नंबर 27 में दो एकड़ 58 डिसमिल बंटवारा में मुझे मिला था.
घर में एक पुरुष नहीं है. सिर्फ छह बेटियां और इसी का फायदा उठा कर लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. पूर्व में मामला पुलिस के पास पहुंचा था. लेकिन, पुलिस ने सहयोग नहीं किया. उक्त लोग जबरन धान की फसल लगा कर काट भी लिया. इधर, इस संबंध में रिसियप थानाध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना मिली है. फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version