ट्रेन से गिर कर युवक घायल
औरंगाबाद : सोननगर-गढ़वा रेलखंड पर एक 26 साल का युवक ट्रेन से गिर कर घायल हो गया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना मंगलवार की सुबह की है. सोननगर रेल थाना द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सोननगर स्टेशन से दक्षिण नहर के समीप पोल संख्या 117-1718 के बीच एक युवक बरवाडीह-मुगलसराय […]
औरंगाबाद : सोननगर-गढ़वा रेलखंड पर एक 26 साल का युवक ट्रेन से गिर कर घायल हो गया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना मंगलवार की सुबह की है.
सोननगर रेल थाना द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सोननगर स्टेशन से दक्षिण नहर के समीप पोल संख्या 117-1718 के बीच एक युवक बरवाडीह-मुगलसराय पैसेंजर से गिर गया. यह काला पैंट, उजला गंजी व बदामी कलर का शर्ट पहने हुए है.
इसका रंग गोरा है. इसे जख्मी हालत में बारुण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां भी बेहतर इलाज नहीं होने की स्थिति में मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया. इसकी पहचान नहीं हो सकी है.