बारुण में महिला प्रत्याशियों की संख्या अधिक

बारुण (औरंगाबाद) : पंचायत चुनाव के तहत बारुण प्रखंड में नामांकन जारी है. गुरुवार को रिउर पंचायत से मुखिया पद के लिए अशोक कुमार ने नामांकन दाखिल किया और उन्होंने पंचायत को विकसित करने की बात कही. बड़ी खूर्द पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन करने के बाद लालती देवी ने कहा कि पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 7:24 AM
बारुण (औरंगाबाद) : पंचायत चुनाव के तहत बारुण प्रखंड में नामांकन जारी है. गुरुवार को रिउर पंचायत से मुखिया पद के लिए अशोक कुमार ने नामांकन दाखिल किया और उन्होंने पंचायत को विकसित करने की बात कही. बड़ी खूर्द पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन करने के बाद लालती देवी ने कहा कि पंचायत को बेहतर बनाने के लिए काम करूंगी. कोचाढ़ पंचायत से यशोदा देवी व पिपरा पंचायत से माया देवी ने परचे दाखिल किये. दोनों ने कहा कि पंचायत को विकास के पैमाने पर खरा उतारने की हर कोशिश करेंगी.
भोपतपुर पंचायत से बलजीत सिंह ने पंचायत समिति पद के लिए नामांकन किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाउंगा. भोपतपुर पंचायत से ही उपमुखिया मनोज कुमार की पत्नी उषा देवी ने दक्षिणी क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन किया.
उन्होंने कहा कि आम जनता एक बार मौका दे, तो पंचायत की तसवीर बदलने का काम करेंगी. काजीचक पंचायत से जदयू जिलाउपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह की पत्नी प्रभावती देवी ने दक्षिणी से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन किया. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र को विकसित क्षेत्र के रूप में तब्दील करेंगी.

Next Article

Exit mobile version