profilePicture

एसडीओ कार्यालय का लिपिक निलंबित

औरंगाबाद (नगर) : एसडीओ कार्यालय के राजस्व शाखा में पदस्थापित लिपिक अरुण कुमार को डीएम कंवल तनुज ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 8:28 AM

औरंगाबाद (नगर) : एसडीओ कार्यालय के राजस्व शाखा में पदस्थापित लिपिक अरुण कुमार को डीएम कंवल तनुज ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल ने बताया कि एसडीओ कार्यालय में पदस्थापित लिपिक रविशंकर शर्मा को नजारत शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था.

साथ ही उन्हें अरुण कुमार को प्रभार देने का निर्देश दिया था, लेकिन रविशंकर शर्मा जब सात जनवरी, 2016 को प्रभार लेने के लिए अरुण कुमार को कहा, तो वे इनकार कर गये. इसके बाद उन्होंने अभद्र व्यवहार भी किया. इसकी सूचना लिपिक रविशंकर शर्मा ने एसडीओ को दी.

एसडीओ ने चार फरवरी, 2016 को प्रभार लेने से संबंधित निर्देश दिया. बावजूद अरुण कुमार प्रभार लेने से इनकार कर गये, जिसके कारण काफी दिनों तक न्यायालय का कार्य प्रभावित रहा. इसके बाद एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने लिपिक अरुण कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्रांक 134, दिनांक 16 फरवरी 2016 को डीएम को पत्राचार किया.

एसडीओ के पत्र के आलोक में डीएम ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लिपिक अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उन्हें गोह प्रखंड कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया. इसके अलावा अंबिका प्रसाद सिंह को एसडीओ कार्यालय कार्य का प्रभार लेने का भी निर्देश दिया. इधर, डीएम की इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version