Advertisement
बिहार के लिए दौड़ लगायेंगे लोग
जिला प्रशासन ने बिहार दिवस मनाने की तैयारी पूर कर ली है. कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रमों की शुरुआत बिहार दौड़ से होगी. औरंगाबाद (नगर) : मंगलवार को जिले में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया जायेगा, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय परिसर में भव्य पंडाल बनाया गया है. कार्यक्रम […]
जिला प्रशासन ने बिहार दिवस मनाने की तैयारी पूर कर ली है. कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रमों की शुरुआत बिहार दौड़ से होगी.
औरंगाबाद (नगर) : मंगलवार को जिले में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया जायेगा, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय परिसर में भव्य पंडाल बनाया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधि व डीएम द्वारा किया जायेगा.
जानकारी देते हुये वरीय उपसमाहर्ता सीमा कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार की सुबह शहर के महाराणा प्रताप चौक से बिहार दौड़ के साथ होगी. इसमें सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, रेडक्रॉस के सदस्य, प्रबुद्ध नागरिक व मीडिया के लोग शामिल होंगे.
दौड़ के बाद समाहरणालय परिसर में एक समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान विकास मेला भी लगाया जायेगा. दोपहर में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. शाम में नगर भवन में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. बिहार दिवस को लेकर सभी सरकारी कार्यालयों को नीली बत्तियों से सजा दिया गया है, जो दो दिनों तक दिखायी देंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement